
जातिवाद-परिवारवाद का लगाया आरोप, बोले—अब यूपी दंगा-मुक्त और सुरक्षित
30 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले की सरकारों ने माफिया के आगे घुटने टेक दिए थे, जिससे राज्य में अपराध और अराजकता चरम पर पहुंच गई थी। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य को माफिया, दंगों और गुंडागर्दी से मुक्त किया है।
सीएम योगी ने कहा, "उस समय माफिया के इशारे पर सरकार चलती थी। नेताओं की जुबान तक नहीं खुलती थी।" उन्होंने समाजवादी पार्टी पर इशारों में हमला करते हुए कहा कि "पहले की सरकारें जातिवाद और परिवारवाद में उलझी थीं, जबकि आज की सरकार प्रदेश की आत्मा को पहचानकर विकास की ओर अग्रसर है।"
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहते हुए कहा कि राज्य सरकार पिछले आठ वर्षों से बिना रुके, बिना थके, विकास के मार्ग पर बढ़ रही है। उन्होंने कहा, "पहले की सरकारें केंद्र की योजनाओं को जानबूझकर फेल कर देती थीं।"
MSME सेक्टर और 'एक जिला एक उत्पाद' का जिक्र
सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण प्रदेश का MSME सेक्टर लगभग खत्म हो गया था। उनकी सरकार ने पारंपरिक उत्पादों को "एक जिला एक उत्पाद" (ODOP) के तहत नई पहचान दी है, जो अब "स्वदेशी और स्वाभिमान का प्रतीक" बन चुका है।
उन्होंने कहा कि "2017 से पहले त्योहारों पर भय का माहौल रहता था, अब प्रदेश में शांति और सुरक्षा का वातावरण है। यही कारण है कि आज देश और दुनिया के पर्यटक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं।"
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार की नीति और नीयत ने उत्तर प्रदेश को न केवल सुरक्षित बनाया है, बल्कि एक नया पहचान भी दी है।