 
 31 अक्टूबर 2025। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल क्षेत्र के सांसदों के साथ 31 अक्टूबर 2025 को होटल ताज लेक फ्रंट, भोपाल में महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजगढ़ के सांसद श्री रोडमल नागर ने की।
महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने सांसदों का स्वागत जीवंत पौधा, शॉल और श्रीफल देकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में पश्चिम मध्य रेल की हालिया उपलब्धियों और चल रही परियोजनाओं की जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मई 2025 को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण किया गया, जिनमें पश्चिम मध्य रेल के 6 स्टेशन शामिल हैं। इनमें भोपाल मंडल के नर्मदापुरम और शाजापुर स्टेशन प्रमुख हैं।
लगभग 3940 करोड़ रुपये की लागत से पमरे के 53 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें भोपाल और बीना स्टेशनों का मेजर अपग्रेडेशन भी शामिल है।
महाप्रबंधक ने बताया कि इटारसी–भोपाल–बीना खंड में 237 किमी लंबी चौथी रेल लाइन परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल चुकी है। भोपाल स्टेशन पर 3 करोड़ रुपये की लागत से एक्जीक्यूटिव लाउंज की शुरुआत की गई है।
इसके साथ ही बीना–इटारसी–खंडवा, बीना–रूठियाई, गुना–ग्वालियर और रूठियाई–मक्सी रेल खंडों में कवच 4.0 सुरक्षा प्रणाली लगाने का कार्य भी जारी है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंडल की उपलब्धियों, जारी विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।
सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित सुझाव रखे—
राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने रेल परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने और भोपाल–रामगंजमंडी नई रेल लाइन में तेजी लाने पर बल दिया।
नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों का नर्मदापुरम व इटारसी स्टेशनों पर ठहराव बढ़ाने और दयोदय एक्सप्रेस को इटारसी तक विस्तारित करने का सुझाव दिया।
सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने सिरोंज–लटेरी–कुरवाई–समशाबाद नई रेल लाइन, राज्यरानी एक्सप्रेस का विस्तार, तथा बीना स्टेशन पर वंदे भारत और पुष्पक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी।
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारौलिया ने इटारसी स्टेशन की स्वच्छता और रोड ओवर ब्रिज की मरम्मत पर ध्यान देने का सुझाव दिया।
बैठक में कई सांसदों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिनमें दीपक सलूजा (दुर्गादास उइके के प्रतिनिधि), विजय कुमार जैन (दिग्विजय सिंह के प्रतिनिधि), अंशुल तिवारी (आलोक शर्मा के प्रतिनिधि), और मुकेश सोनी (ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रतिनिधि) शामिल थे।
बैठक के समापन पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार ने सांसदों का आभार व्यक्त किया। संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) श्री मनीष पटेल ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक अभिराम खरे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 
 

 
 
 
 
 












