मध्यप्रदेश के विकास और नवाचार की नई गाथा को दर्शाने के लिए राज्य सरकार ने भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया
इस कार्यक्रम में 2000 ड्रोनों ने आकाश में समन्वयित होकर “अभ्युदय मध्यप्रदेश” के कॉन्सेप्ट को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
1 नवंबर 2025। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड में भोपाल का आसमान एक अद्वितीय दृश्य से जगमगाया। शाम 7 बजे से शुरू हुए 15 मिनट के ड्रोन शो ने मध्यप्रदेश की गौरवशाली विरासत, संस्कृति और विकास की यात्रा का जीवंत प्रदर्शन किया। “विरासत से विकास की ओर” थीम पर आधारित यह शो कॉन्सेप्ट कम्युनिकेशन्स लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया। इस शानदार कार्यक्रम का संचालन सेंट्रल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अर्पित गोयल के मार्गदर्शन में किया गया।
2000 ड्रोन से सुसज्जित इस शो ने 3D आकर्षक फॉर्मेशन के माध्यम से मध्यप्रदेश की परंपरा, प्रगति और नवाचार के संगम को आकाश में साकार किया। शो में भारत का मानचित्र (पहला दृश्य) एवं मध्यप्रदेश के जिलों का चित्रण (दूसरा दृश्य), प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की आकृति, सूर्य उदय के साथ “अभ्युदय मध्यप्रदेश 2047,” महाकाल मंदिर एवं शिवलिंग की आरती, लोक कला एवं मांडने,छलांग लगाता हुआ बाघ, खेत एवं कृषि दृश्य, उद्योग एवं एवं एमपी इंवेस्टर्स समिट का लोगो, हाइवे, मेट्रो एवं हवाई जहाज, जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान-जय अनुसंधान, वेधशाला, अलौकिक सिंहस्थ 2028, प्रस्तुति (फाइनल फॉर्मेशन) को शामिल किया गया।

इस शो ने न केवल प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाया, बल्कि यह “अभ्युदय मध्यप्रदेश 2047” की दिशा में बढ़ते आत्मविश्वास, नवाचार और विकासशील दृष्टिकोण का प्रतीक भी बना। “अभ्युदय मध्यप्रदेश” सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि राज्य को नई दिशा देने का रोडमैप है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और हरित विकास पर विशेष फोकस किया गया है। आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ ड्रोन शो की विशेष झलकियां राज्य भर में लाइव प्रसारित की गईं। कॉन्सेप्ट कम्युनिकेशन द्वारा संकल्पित ड्रोन शो तकनीक और परंपरा के संगम का एक अनूठा उदाहरण बना, जो आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश के विकास की नई पहचान बनेगा।














