 
Place:
2                                                👤By: Admin                                                                 Views: 18862
									
 
भोपाल : मंगलवार, जून 28, 2016। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर कलेक्टर श्रीमती दिशा नागवंशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कुल 104 आवेदकों द्वारा आवेदन दिये गये।
आवेदक माजिद मियां निवासी आलम नगर बायपास के दिव्यांग हैं । इन्हें शासन द्वारा पूर्व में 275 रूपये पेंशन प्राप्त होती थी अब कुछ माह से एक सौ रूपये पेंशन प्राप्त हो रही है । इनके जीवन यापन का पेंशन ही एकमात्र सहारा है । शासन द्वारा माजिद को झुग्गी के स्थान पर चौथी मंजिल पर आवास आवंटित हुआ है विकलांगता के कारण इन्हें चौथी मंजिल पर आने जाने में असुविधा होती है । श्री माजिद द्वारा प्रथम तल पर आवास आवंटन एवं पूर्ण पेंशन देने के लिए शासन से मांग की है ।
अपर कलेक्टर श्रीमती दिशा नागवंशी ने नगर निगम अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया ।

 
 

 
 
 
 
 












