
1 अक्टूबर 2025 | लगभग सात साल बाद अमेरिकी संघीय सरकार एक बार फिर बंद हो गई है। वजह है रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच खर्च प्राथमिकताओं पर समझौता न होना।
सरकारी फंडिंग को मंजूरी देने की डेडलाइन बुधवार को खत्म हो गई। लगातार वोटिंग के बावजूद दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के खर्च प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
डेमोक्रेट्स ने अफोर्डेबल केयर एक्ट (Obamacare) की सब्सिडी बढ़ाने और मेडिकेड कटौती वापस लेने की मांग रखी, जबकि रिपब्लिकन ने अपने प्लान को “साफ और निष्पक्ष” बताया। डेमोक्रेट्स का तर्क है कि GOP प्रस्ताव से लाखों अमेरिकियों की हेल्थकेयर पर असर पड़ेगा।
दोनों दल संकट के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
सीनेट के रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने कहा कि “लेफ्ट विंग समूह और डेमोक्रेट्स राष्ट्रपति से टकराव चाहते थे।”
वहीं डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने आरोप लगाया कि रिपब्लिकन “अमेरिका की हेल्थकेयर को खतरे में डाल रहे हैं और बातचीत से भाग रहे हैं।”
व्हाइट हाउस ने भी डेमोक्रेट्स पर निशाना साधा और अपनी वेबसाइट पर एक काउंटडाउन क्लॉक लगा दी है, जिस पर लिखा है – “Democrats shut down the government.”
अब बुधवार सुबह सीनेट में रिपब्लिकन फंडिंग प्लान पर फिर से वोटिंग होगी। GOP नेताओं का कहना है कि जब तक विपक्ष झुकता नहीं, वे रोजाना वोटिंग कराते रहेंगे।
सरकार बंद होने से संघीय एजेंसियां कुछ सेवाएं रोक देंगी और हजारों कर्मचारियों को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा जाएगा। पिछली बार अमेरिकी सरकार दिसंबर 2018 में बंद हुई थी, जो 35 दिन तक चली थी।