
12 अक्टूबर 2025। अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने खुलासा किया है कि वह पिछले कई महीनों से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधे संवाद में हैं। यह बातचीत युद्धग्रस्त यूक्रेन के विस्थापित बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने की एक मानवीय और कूटनीतिक पहल का हिस्सा है।
मेलानिया ने बताया कि यह संपर्क पिछले अगस्त में पुतिन को भेजे गए उनके एक पत्र से शुरू हुआ था। “उन्होंने जवाब में लिखा और मेरे साथ सीधे संवाद की इच्छा जताई,” उन्होंने कहा। इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच निरंतर संवाद और कई गुप्त बैठकों व कॉलों का दौर चला है।
प्रथम महिला के मुताबिक, इन चर्चाओं के परिणामस्वरूप पिछले 24 घंटों में आठ यूक्रेनी बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया गया है। उन्होंने कहा, “संघर्ष ने हर बच्चे की ज़िंदगी में उथल-पुथल मचा दी है। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा अपने घर लौट सके।”
Announcement by First Lady Melania Trump https://t.co/AAUwgylsgs
— The White House (@WhiteHouse) October 10, 2025
मेलानिया ने बताया कि उनका प्रतिनिधि दल पुतिन की टीम के साथ सीधे काम कर रहा है ताकि पुनर्मिलन की प्रक्रिया तेज़ हो सके। रूस की ओर से बच्चों की देखभाल से संबंधित रिपोर्टें, तस्वीरें और विस्तृत दस्तावेज़ साझा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार ने इन दस्तावेज़ों की प्रामाणिकता की पुष्टि की है।
उनका मिशन, उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य और पारिवारिक सूचनाओं के पारदर्शी आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और तब तक बच्चों व उनके परिवारों के बीच संपर्क बनाए रखना है जब तक वे पूरी तरह घर न लौट जाएं।”
मेलानिया ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह पहल आगे और बच्चों की वापसी का रास्ता खोलेगी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है। हमें शांति की उम्मीद रखनी चाहिए — और इसकी शुरुआत हमारे बच्चों से ही हो सकती है।”
इस बीच, रूस की बाल अधिकार आयुक्त मारिया ल्वोवा-बेलोवा ने मेलानिया ट्रंप के मानवीय प्रयासों की सराहना की। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “मैं सैन्य संघर्ष से प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों के प्रति अमेरिकी प्रथम महिला की संवेदनशीलता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करती हूँ।”