
दुनियाभर के शोधकर्ता अब तक नहीं समझ पाए पूरी सच्चाई
17 अक्टूबर 2025। दुनिया में कई ऐसी बीमारियां हैं जो इंसान को अचानक बीमार कर देती हैं और डॉक्टरों को भी उलझन में डाल देती हैं। हाल ही में वैज्ञानिकों के सामने ऐसी ही एक रहस्यमयी बीमारी आई है, जो कथित तौर पर एक कीड़े के काटने से फैल रही है — लेकिन अब तक कोई यह नहीं बता पाया कि इसका असली कारण क्या है।
जानकारी के मुताबिक, इस बीमारी के शुरुआती लक्षण सामान्य संक्रमण जैसे ही दिखाई देते हैं — तेज बुखार, थकान, जोड़ों का दर्द और त्वचा पर लाल निशान। कई मरीजों ने बताया कि इन लक्षणों से पहले उन्हें किसी छोटे कीड़े ने काटा था। यही वजह है कि वैज्ञानिकों का ध्यान टिक, मच्छर और अन्य कीटों पर गया है।
हालांकि अब तक हुए परीक्षणों में किसी ज्ञात बैक्टीरिया या वायरस की पहचान नहीं हो सकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह या तो किसी पुराने रोग का नया रूप हो सकता है या फिर किसी अज्ञात सूक्ष्मजीव से जुड़ी नई बीमारी।
कुछ मामलों में डॉक्टरों ने ऑटोइम्यून रिएक्शन (प्रतिरक्षा प्रणाली की असामान्य प्रतिक्रिया) की संभावना भी जताई है — यानी शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली किसी बाहरी संक्रमण को पहचानने में गलती कर खुद ही शरीर पर हमला कर रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस तरह के मामलों की निगरानी बढ़ाने की सिफारिश की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी बीमारियां जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण असंतुलन और नए वायरस-बैक्टीरिया के कारण उभर सकती हैं।
कई देशों में यह चर्चा का विषय बन गया है कि कहीं यह कोई नई टिक-जनित बीमारी (Tick-borne disease) तो नहीं, जैसा कि पहले लाइम डिज़ीज़ या अन्य संक्रमणों में देखा गया था। लेकिन अब तक किसी भी शोध में इसके ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक कारण स्पष्ट नहीं हो जाता, लोगों को कीड़ों से बचाव के सामान्य उपाय अपनाने चाहिए — जैसे शरीर को ढककर रखना, मच्छर-टिक प्रतिरोधक क्रीम का इस्तेमाल करना, और संक्रमण जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय जांच कराना।
यह रहस्यमयी बीमारी फिलहाल वैज्ञानिकों और डॉक्टरों दोनों के लिए पहेली बनी हुई है।
सावधानी बरतें:
शरीर पर लाल निशान, सूजन या बुखार जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
जंगल या खुले इलाकों में जाते समय शरीर को ढककर रखें।
टिक या कीड़ों के काटने के बाद लक्षण दिखें तो जांच करवाएं।