×

Elon Musk ने X (Twitter) में किए बड़े बदलाव — अब लिंक वाले पोस्ट पर भी बढ़ेगी एंगेजमेंट

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 215

21 अक्टूबर 2025। एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) में बड़ा अपडेट शुरू किया है। इसका मकसद लिंक वाले पोस्ट की एंगेजमेंट यानी लाइक, रिप्लाई और रीपोस्ट बढ़ाना है। अब प्लेटफॉर्म का इंटरफेस और रिकमेंडेशन सिस्टम दोनों ही नए रूप में दिखेंगे।

◼️ क्या बदलेगा यूज़र एक्सपीरियंस
अब तक अगर आप X पर किसी लिंक के साथ पोस्ट करते थे, तो उस पर क्लिक करते ही पूरा ब्राउज़र खुल जाता था और ओरिजिनल पोस्ट गायब हो जाती थी। इससे यूज़र्स दोबारा पोस्ट पर लौटते ही नहीं थे — न रिप्लाई करते, न रीपोस्ट। अब यह समस्या खत्म होने जा रही है।

नए अपडेट में, जब कोई यूज़र लिंक पर क्लिक करेगा, तो वह पोस्ट नीचे की ओर कंप्रेस हो जाएगी लेकिन गायब नहीं होगी। मतलब — लिंक खुलेगी, लेकिन उसी स्क्रीन पर लाइक, रिप्लाई और रीपोस्ट के बटन दिखाई देते रहेंगे। इससे इंटरैक्शन टूटेगा नहीं और एंगेजमेंट बढ़ेगी।

फिलहाल यह बदलाव iOS यूज़र्स के लिए शुरू किया गया है, और जल्द ही इसे Android पर भी लागू किया जाएगा।

◼️ नया AI-बेस्ड रिकमेंडेशन सिस्टम
मस्क ने बताया कि अब X का रिकमेंडेशन इंजन पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा। नया सिस्टम सिर्फ लाइक या शेयर गिनने पर निर्भर नहीं रहेगा, बल्कि पोस्ट के कंटेंट को समझकर उसे आगे बढ़ाएगा।

पुराना सिस्टम - लाइक-शेयर पर डिपेंड करता था, नया सिस्टम - कंटेंट की क्वालिटी और समझ पर आधारित होगा
पुराना सिस्टम - तय रूल्स और एल्गोरिदम से चलता था, नया सिस्टम - AI (Grok) हर पोस्ट और वीडियो का विश्लेषण करेगा
पुराना सिस्टम - नए अकाउंट्स की पहुंच सीमित थी, नया सिस्टम - छोटे अकाउंट्स को भी ज्यादा रीच मिल सकेगी

मस्क के अनुसार, अगले 4 से 6 हफ्तों में यह नया सिस्टम पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।

◼️ बदलाव की जरूरत क्यों
इस बदलाव से लिंक वाले पोस्ट को भी उतनी ही एंगेजमेंट मिलने का मौका मिलेगा जितना बिना लिंक वाले पोस्ट को मिलता है। साथ ही यूज़र्स X ऐप से बाहर गए बिना ही लिंक की पूरी सामग्री देख सकेंगे।

इसके अलावा, मस्क X को एक "Everything App" के रूप में विकसित करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। ये बदलाव उसी बड़े विज़न का हिस्सा माने जा रहे हैं — जहाँ सोशल मीडिया, न्यूज, पेमेंट और कम्युनिकेशन एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे।

Related News

Global News