6 जनवरी 2026। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी सेना द्वारा पकड़े जाने की खबर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। वजह सिर्फ गिरफ्तारी नहीं थी, बल्कि वह तस्वीर थी जिसमें मादुरो स्पोर्ट्स-कैज़ुअल कपड़ों में नजर आए। खास तौर पर उनकी ग्रे हुडी ने लोगों का ध्यान खींच लिया और देखते ही देखते यह चर्चा कपड़ों तक पहुंच गई।
जैसे ही अमेरिका ने वेनेजुएला पर अपने रणनीतिक दबाव को हवा, ज़मीन और समुद्र तीनों मोर्चों पर तेज किया, साल की शुरुआत में उसके राष्ट्रपति की गिरफ्तारी भी सुर्खियों में आ गई। लेकिन कहानी यहीं नहीं रुकी।
X पर “मादुरो” और “ट्रैकसूट” सर्च करते ही पोस्ट्स की भरमार दिखने लगी। ज्यादातर चर्चाएं उसी ग्रे ट्रैकसूट को लेकर थीं, जिसे मादुरो ने पकड़े जाते वक्त पहना था। 2026 की शुरुआत की इस बड़ी राजनीतिक घटना का एक हल्का-फुल्का लेकिन वायरल मीम एंगल भी सामने आ गया।
Meme of the day. #Maduro #Venezuela #Nike pic.twitter.com/sVaQD70wWp
— Harry Berries (@MrHarryBerries) January 3, 2026
X यूज़र @HarryBerries द्वारा शेयर किए गए एक मीम ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, जिसमें मादुरो के पहनावे के हर आइटम की कीमत बताई गई थी। स्लीप मास्क की कीमत $6.99 और ईयर प्रोटेक्टर $11.99 बताए गए। लेकिन असली स्टार ग्रे फ्लीस रही।
ग्रे फ्लीस को लेकर ऑनलाइन सर्च अचानक बढ़ गए। रंग को लेकर भी मज़ाक हुआ। एक यूज़र ने इसे “मादुरो ग्रे” नाम दे दिया, तो दूसरे ने तंज कसा, “50 शेड्स ऑफ मादुरो ग्रे।”
रविवार को वायरल इन्फोचैनल @Pubity ने दावा किया कि जिस ट्रैकसूट को मादुरो ने गिरफ्तारी के वक्त पहना था, वह ऑनलाइन लगभग हर साइज़ में बिक चुका है।
वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी तानाशाह का कैज़ुअल लुक इंटरनेट का विषय बना हो। 2012 में टाइम मैगज़ीन ने क्यूबा के दिवंगत नेता फिदेल कास्त्रो पर एक सेगमेंट किया था, जिसमें उनके Fila, Puma और Nike ट्रैकसूट के शौक का जिक्र था।
दिलचस्प बात यह है कि उस रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि अमेरिकी व्यापार प्रतिबंधों के चलते नाइकी के कपड़े क्यूबा में बेचने पर रोक थी। इतिहास ने एक बार फिर दिखा दिया कि राजनीति और पॉप कल्चर कभी-कभी अजीब तरीकों से टकराते हैं।














