30 जनवरी 2026। वेवएक्स ने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 में भाग लेने के लिए स्टार्टअप उद्यमों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह राष्ट्रीय स्तर का समिट 16 से 20 फरवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
इस समिट का फोकस मीडिया, मनोरंजन और उभरती प्रौद्योगिकियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक और इनोवेटिव समाधानों पर रहेगा। कार्यक्रम को भारत के तेजी से विकसित हो रहे एआई इकोसिस्टम में सहयोग, निवेश और साझेदारी को बढ़ावा देने वाले एक अहम मंच के तौर पर देखा जा रहा है।
समिट के अंतर्गत वेवएक्स स्टार्टअप एग्जिबिशन प्रोग्राम का आयोजन करेगा। इसके तहत चयनित स्टार्टअप्स को अपने एआई-आधारित उत्पादों, प्लेटफॉर्म्स और समाधानों को देश-विदेश से आए नीति-निर्माताओं, इंडस्ट्री लीडर्स, निवेशकों और तकनीकी विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
विशेष रूप से एवीजीसी-एक्सआर सेक्टर में काम कर रहे और एआई-संचालित प्रोडक्ट्स विकसित करने वाले स्टार्टअप्स को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पवेलियन में विशेष शोकेस और बिजनेस नेटवर्किंग के मौके दिए जाएंगे। यह पवेलियन मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में उभरती एआई तकनीकों के प्रदर्शन का एक केंद्रीय केंद्र के रूप में काम करेगा।
पवेलियन के जरिए इनोवेटर्स को न केवल नीति-निर्माताओं और इंडस्ट्री के दिग्गजों से जुड़ने का मौका मिलेगा, बल्कि वैश्विक हितधारकों के साथ साझेदारी के नए रास्ते भी खुलेंगे। इससे क्रिएटिव और टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम के बीच सहयोग को गति मिलने की उम्मीद है।
आयोजकों के अनुसार, इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 स्टार्टअप्स और प्रमुख हितधारकों के बीच संरचित संवाद और सहभागिता को मजबूत करेगा और भारत के एआई इनोवेशन इकोसिस्टम को नई दिशा देगा।
वेवएक्स के बारे में
वेवएक्स, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वेव्स पहल के तहत शुरू किया गया एक समर्पित स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म है। इसका उद्देश्य मीडिया, मनोरंजन और भाषा प्रौद्योगिकी से जुड़े इनोवेशन को बढ़ावा देना है। वेवएक्स इनोवेटर्स, सरकारी संस्थानों और इंडस्ट्री के बीच सेतु की भूमिका निभाता है।
प्लेटफॉर्म के तहत फोकस्ड हैकाथॉन, स्ट्रक्चर्ड इन्क्यूबेशन प्रोग्राम, मेंटरशिप और राष्ट्रीय स्तर के मंचों के साथ एकीकरण के जरिए स्टार्टअप्स को समर्थन दिया जाता है। मजबूत इन्क्यूबेशन इकोसिस्टम के लिए वेवएक्स ने टी-हब हैदराबाद और आईआईटी दिल्ली के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, वेवएक्स देशभर के नौ इन्क्यूबेशन केंद्रों—आईआईसीटी मुंबई, एफटीआईआई पुणे, एसआरएफटीआई कोलकाता, आईआईएमसी दिल्ली, आईआईएमसी आइजोल, आईआईएमसी अमरावती, आईआईएमसी ढेंकनाल, आईआईएमसी कोट्टायम और आईआईएमसी जम्मू—के माध्यम से स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान कर रहा है।














