×

ओपनएआई का बड़ा फैसला: अब ChatGPT पर वयस्क सामग्री की अनुमति मिलेगी – सैम ऑल्टमैन

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 170

23 अक्टूबर 2025। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने घोषणा की है कि अब सत्यापित (verified) वयस्क उपयोगकर्ता चैटजीपीटी पर कामुक या वयस्क सामग्री तक पहुंच पाएंगे।

अब तक ओपनएआई के सभी प्लेटफॉर्म पर यौन रूप से स्पष्ट कंटेंट पर पूरी तरह रोक थी, लेकिन कंपनी पिछले साल से इस पर बदलाव की तैयारी कर रही थी।

यह घोषणा ऐसे समय आई है जब एलन मस्क के चैटबॉट Grok ने हाल ही में वयस्क-थीम वाली बातचीत करने वाले वर्चुअल साथी (virtual companions) पेश किए थे।

ऑल्टमैन ने मंगलवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि कंपनी ने अपनी सुरक्षा प्रणाली को और बेहतर किया है ताकि यह बदलाव सुरक्षित तरीके से लागू हो सके। उन्होंने कहा कि अब चैटजीपीटी को “वयस्कों के लिए ज्यादा उपयोगी और मनोरंजक” बनाया जाएगा।

उन्होंने आगे लिखा, “अब जब हमारे पास मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को संभालने के बेहतर उपकरण हैं, तो हम कई मामलों में पुराने प्रतिबंधों को ढीला कर सकते हैं। हमारी नीति है — ‘वयस्क उपयोगकर्ताओं के साथ वयस्कों जैसा व्यवहार करें।’ इसी सिद्धांत के तहत अब सत्यापित वयस्कों के लिए कामुक सामग्री की भी अनुमति दी जाएगी।”

यह बदलाव दिसंबर से लागू होंगे। हालांकि, ऑल्टमैन ने यह नहीं बताया कि उपयोगकर्ताओं की उम्र कैसे सत्यापित की जाएगी या किस तरह की सामग्री की इजाजत होगी।

गौरतलब है कि एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने 2015 में मिलकर ओपनएआई की शुरुआत की थी, लेकिन तीन साल बाद दोनों अलग हो गए। अब दोनों के चैटबॉट — ChatGPT और Grok — एआई की दुनिया में कड़े प्रतिद्वंद्वी बन चुके हैं।

ऑनलाइन कई यूजर्स ने इस फैसले पर मज़ाक करते हुए कहा कि “ChatGPT अब AI OnlyFans बनने जा रहा है”, जबकि कुछ ने इसे वयस्कों की आज़ादी की दिशा में सही कदम बताया।

Related News

Global News