13 दिसंबर 2025। TIME मैगज़ीन ने 2025 के पर्सन ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है और इस बार अवॉर्ड किसी एक चेहरे को नहीं, बल्कि उस पूरी जमात को मिला है जिसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नींव रखी और उसे तेज़ी से आगे बढ़ाया। TIME ने इन्हें नाम दिया है “AI के आर्किटेक्ट्स”।
इस सूची में AI क्रांति के बड़े चेहरे शामिल हैं। Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग, SoftBank के मासायोशी सोन, Meta के मार्क ज़करबर्ग, OpenAI के सैम ऑल्टमैन, Anthropic के डारियो अमोदेई, AMD की लिसा सू और Baidu के रॉबिन ली जैसे टेक लीडर्स को इस सम्मान का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा एलन मस्क और DeepMind के फाउंडर डेमिस हसाबिस भी कवर स्टोरी में नज़र आते हैं।
TIME ने इस खास एडिशन के लिए दो कवर डिजाइन किए हैं। एक में AI लीडर्स को निर्माणाधीन साइट पर मचान के बीच दिखाया गया है, जो भविष्य की नींव रखने का संकेत देता है। दूसरा कवर 1932 की मशहूर तस्वीर “लंच एटॉप ए स्काईस्क्रेपर” का आधुनिक रीक्रिएशन है, जो कभी ग्रेट डिप्रेशन के दौर में अमेरिकी हौसले की पहचान बनी थी।
TIME के एडिटर-इन-चीफ सैम जैकब्स ने अपने एडिटोरियल में लिखा कि 2025 वह साल रहा जब AI की पूरी ताकत साफ दिखाई देने लगी और यह तय हो गया कि अब इससे पीछे लौटने का कोई रास्ता नहीं है। उनके मुताबिक, इस साल दुनिया पर सबसे गहरा असर उन्हीं लोगों का पड़ा, जो AI को बना रहे हैं।
जैकब्स लिखते हैं, सोचने वाली मशीनों के इस दौर में, जो हैरान भी करता है और बेचैन भी, आज को बदलता है और मुमकिन की हदों को आगे धकेलता है, उसके केंद्र में AI के आर्किटेक्ट्स ही हैं। इसलिए वही TIME के 2025 पर्सन ऑफ द ईयर हैं।
TIME ने इस चयन को पिछले 50 साल की टेक्नोलॉजिकल क्रांति के खास पड़ावों की तीसरी कड़ी बताया है। इससे पहले 1980 के दशक में पर्सनल कंप्यूटर और 2006 में “यू” को चुना गया था, जिसने डिजिटल कम्युनिटी के उभार को दर्शाया था।
TIME यह भी साफ करता रहा है कि यह टाइटल किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं होता। पहले भी अमेरिकन वुमन (1975), इबोला फाइटर्स (2014), द गार्डियंस (2018) और स्पिरिट ऑफ यूक्रेन (2022) जैसे समूह और कॉन्सेप्ट इस सम्मान को पा चुके हैं। हाल के वर्षों में यह अवॉर्ड डोनाल्ड ट्रंप और उनसे पहले टेलर स्विफ्ट को मिला था।
दिसंबर का महीना वैसे भी सालाना चयन और लिस्टों का मौसम माना जाता है। हाल ही में Apple Podcasts ने 2025 के शो ऑफ द ईयर के तौर पर “द रेस्ट इज़ हिस्ट्री” को चुना, जो UK का पहला शो है जिसे यह सम्मान मिला। वहीं, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने वर्ड ऑफ द ईयर के लिए “रेज बेट” को चुना, जबकि बायोहैकिंग और ऑरा फार्मिंग रनर-अप रहे।
कुल मिलाकर, TIME का यह फैसला साफ संकेत देता है कि 2025 सिर्फ AI का साल नहीं रहा, बल्कि उन लोगों का साल रहा जिन्होंने भविष्य को कोड में बदल दिया।














