राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन, 2018
5 मार्च, 2018। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए रिक्त होने वाले पांच स्थानों की पूर्ति के लिए द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना आयोग द्वारा आज जारी कर दी गई। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई। आयोग द्वारा इस निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह को रिटर्निंग ऑफीसर एवं संचालक पुनीत कुमार श्रीवास्तव को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है. विधान सभा भवन, भोपाल स्थित समिति कक्ष क्रमांक-02 (एम 02) को निर्वाचन कार्यालय हेतु अधिकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश से रिक्त होने वाली राज्यसभा की पांच सीटों के लिए निर्वाचन होना है। राज्यसभा सदस्य सर्वश्री थावरचंद गेहलोत, सत्यव्रत चतुर्वेदी, एल. गणेशन, प्रकाश जावड़ेकर तथा मेघराज जैन का कार्यकाल 2 अप्रैल, 2018 को समाप्त हो रहा
है।
राज्यसभा की पांच सीटों के निर्वाचन की प्रक्रिया दिनांक 5 मार्च, 2018 से आरंभ होकर दिनांक 23 मार्च, 2018 तक चलेगी। इस अवधि में दिनांक 5 से 12 मार्च 2018 में प्रतिदिन (लोक अवकाश के दिन को छोड़कर) पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक नामांकन- पत्र मध्यप्रदेश विधान सभा भवन स्थित कार्यालय रिटर्निंग ऑफीसर, राज्यसभा निर्वाचन, 2018 समिति कक्ष क्रमांक-2 में प्रस्तुत किए जा सकेंगे । नामांकन पत्रों की जॉच दिनांक 13 मार्च, 2018 को अपराह्न 2:00 बजे से की जाएगी। नाम वापसी के लिए दिनांक 15 मार्च, 2018 को अपराह्न 3:00 बजे तक का समय निर्धारित है। आवश्यक हुआ तो मतदान दिनांक 23 मार्च, 2018 को प्रात: 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा और तत्पश्चात् मतगणना सम्पन्न होगी ।
रिक्त होने वाले पांच स्थानों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 2308
Related News
Latest News
- क्यों हम डूमस्क्रॉल करते हैं और फर्जी खबरों पर भरोसा कर बैठते हैं
- 5100 छात्रों के सपनों को लगेंगे रिलायंस फाउंडेशन की स्कॉलरशिप के पंख
- निवेशकों को करायेंगे प्रदेश की खनिज संपदा और निवेश नीतियों से अवगत:- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- ट्रंप का नया कदम: "अमेरिका बाय डिज़ाइन" पहल के तहत सरकारी वेबसाइटों को मिलेगा नया लुक
- अंजलि अरोड़ा का पटाया क्लब डांस वीडियो वायरल, करियर बदलने की अटकलों ने पकड़ी रफ़्तार
- चीन ने बनाया "गर्भावस्था रोबोट", मानव प्रजनन का नया युग या नैतिक संकट?