20 मार्च 2018। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सदन में स्थगन प्रस्ताव की मांग की. इसके बाद कांग्रेस विधायक गर्भगृह में पहुंच गए. इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि अभी प्रश्नकाल होना चाहिए.
मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला, जब मंत्री रामपाल सिंह पर कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सदन में स्थगन प्रस्ताव की मांग की. इसके बाद कांग्रेस विधायक गर्भगृह में पहुंच गए. इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि अभी प्रश्नकाल होना चाहिए.
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये हंगामा कांग्रेस की अंतर्कलह का नतीजा है. उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे का मामला तो नहीं उठाया, जनता का पैसा कांग्रेस की वजह से बर्बाद हो रहा है, अगर कांग्रेस साथ देगी तो सदन चल पाएगा, सदन में आज कई जरूरी चर्चाएं नहीं हो सकीं, सबूत हैं तो पेश करें.
वहीं रामपाल सिंह मामले पर गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अभी जांच चल रही है, जांच पूरी होने तक किसी पर आरोप नहीं लगा सकते. हालांकि इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ.
कांग्रेस रामपाल के मामले में सदन के स्थगन की मांग कर रही थी. जिसके कारण कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. बाद में जब कार्यवाही पुनः शुरू हुई तो भी कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने पहले से ही मंत्री रामपाल के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की रणनीति बना चुकी थी.
विधानसभा में हंगामा, मंत्री रामपाल सिंह को लेकर कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 2496
Related News
Latest News
- पेंटागन में एआई क्रांति: भविष्य की जंग इंसान और मशीन के गठजोड़ से लड़ी जाएगी
- चंद्रयान-2 ने दर्ज किया सूर्य के धमाके का असर: पहली बार दिखा कोरोनल मास इजेक्शन का प्रभाव चंद्रमा पर
- दीपावली पर खिले किसानों के चेहरे, सीएम डॉ. यादव ने अन्नदाताओं के खातों में ट्रांसफर किए करोड़ों रुपये, बहनों को क्या मिला?
- रूस के खिलाफ ‘स्पेस शील्ड’ बना रहा यूरोपीय संघ: बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच नई रणनीति
- अब सोलर पंप का किसानों को देना होगा महज 10%, सड़कों पर नहीं फेंकनी पड़ेगी फसलें, सीएम डॉ. मोहन ने बताया कैसे होगा ये सब?
- भारती एयरटेल ने एयरटेल क्लाउड को सशक्त बनाने के लिए आईबीएम के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की