Place:
1 👤By: Admin Views: 18406
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आज इंडिया गेट पर भारत पर्व उत्सव का शुभारंभ करेंगे। 18 अगस्त को समाप्त होने वाले उत्सव के शुभारंभ समारोह में केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू और महेश शर्मा भी शामिल होंगे।
पर्यटन मंत्रालय के सचिव विनोद जुत्शी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि भारत सरकार स्वतंत्रता दिवस समारोह-2016 के तहत भारत पर्व आयोजित कर रही है।इस समारोह को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना पैदा करना, देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधिता को प्रोत्साहित करना और आमजन की व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित करना है।














