29 नवम्बर 2019। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री एन. पी. प्रजापति एवं विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति ने भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल से संसद भवन,नई दिल्ली में सौजन्य भेंट कर ज्ञापन सौंपा। समिति ने इस मौके पर केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी भेंट की।
मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्यों को रेल कूपन्स के स्थान पर रेलवे कार्ड के आधार पर यात्रा कराए जाने,पूर्व सदस्यों को परिचयपत्र के आधार पर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराए जाने एवं 60 वर्ष से अधिक के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों को वरिष्ठ नागरिकों के समान रियायत दिलाये जाने के साथ ही उत्तर भारत व दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण कोटे में वृद्धि किये जाने पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति के सभापति श्री घनश्याम सिंह, समिति के सदस्यगण सर्वश्री देवेंद्र वर्मा,योगेंद्र सिंह बाबा,पुरुषोत्तम तंतुवाय,विजय चौरे,सुनील सराफ,नीरज विनोद दीक्षित सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति माननीय सदस्यों की यथावश्यक सुविधाओं के परिप्रेक्ष्य में इन दिनों नई दिल्ली प्रवास पर है।
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं सदस्य सुविधा समिति ने की रेलमंत्री से सौजन्य भेंट
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1452
Related News
Latest News
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का फैसला: वयस्क युवती को शादीशुदा व्यक्ति के साथ रहने से नहीं रोका जा सकता
- कृति सेनन बोलीं: “महिला-केंद्रित फिल्मों का बजट अभी भी पुरुष-प्रधान फिल्मों जितना नहीं होता”
- क्यों हम डूमस्क्रॉल करते हैं और फर्जी खबरों पर भरोसा कर बैठते हैं
- 5100 छात्रों के सपनों को लगेंगे रिलायंस फाउंडेशन की स्कॉलरशिप के पंख
- निवेशकों को करायेंगे प्रदेश की खनिज संपदा और निवेश नीतियों से अवगत:- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- ट्रंप का नया कदम: "अमेरिका बाय डिज़ाइन" पहल के तहत सरकारी वेबसाइटों को मिलेगा नया लुक