29 नवम्बर 2019। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री एन. पी. प्रजापति एवं विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति ने भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल से संसद भवन,नई दिल्ली में सौजन्य भेंट कर ज्ञापन सौंपा। समिति ने इस मौके पर केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी भेंट की।
मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्यों को रेल कूपन्स के स्थान पर रेलवे कार्ड के आधार पर यात्रा कराए जाने,पूर्व सदस्यों को परिचयपत्र के आधार पर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराए जाने एवं 60 वर्ष से अधिक के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों को वरिष्ठ नागरिकों के समान रियायत दिलाये जाने के साथ ही उत्तर भारत व दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण कोटे में वृद्धि किये जाने पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति के सभापति श्री घनश्याम सिंह, समिति के सदस्यगण सर्वश्री देवेंद्र वर्मा,योगेंद्र सिंह बाबा,पुरुषोत्तम तंतुवाय,विजय चौरे,सुनील सराफ,नीरज विनोद दीक्षित सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति माननीय सदस्यों की यथावश्यक सुविधाओं के परिप्रेक्ष्य में इन दिनों नई दिल्ली प्रवास पर है।
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं सदस्य सुविधा समिति ने की रेलमंत्री से सौजन्य भेंट
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1489
Related News
Latest News
- किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के उपचार का पूरा व्यय शासन द्वारा किया जायेगा वहन- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- Apple के Siri पर अवैध डेटा संग्रह का आरोप, अभियोजकों ने शुरू की जांच
- ब्रिटेन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर पुलिस फोर्स में ‘सेफ्टी अफसर’, भारत में हालात चिंताजनक
- सोशल मीडिया पर ‘प्यार’ के जाल में फंसी नाबालिग लड़कियाँ: भागकर शादी और गर्भधारण के बढ़ते मामले, गौरवी केंद्र में पहुँचे 300 केस
- अब जनसुनवाई के आवेदन भी दर्ज होंगे सीएम हेल्पलाइन में, मुख्यमंत्री करेंगे हर माह समीक्षा
- एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) की बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला
Latest Posts
