भोपाल 23 सितम्बर 2022 । मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र की आज से शुरूआत हुई. सत्र के पहले दिन सदन में आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी गई. वहीं दिवंगत शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती एवं अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सदन की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
राष्ट्रपति और गोविंद सिंह को दी बधाई: सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जगह नेता प्रतिपक्ष बनाये गये डॉ. गोविंद सिंह को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने मुर्मू को देश का पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर सदन एवं प्रदेश के नागरिकों की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी.मुर्मू के संघर्ष और राजनीतिक सफर पर प्रकाश डालते हुए गौतम ने कहा, वह देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं और पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति हैं. एक आदिवासी महिला के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन होने से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है. यह प्रसंग भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में रेखांकित किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि ?यह भारतीय लोकतंत्र की अद्भुत, अभूतपूर्व एवं लोकतंत्र को गौरवान्वित करने वाला है, कि एक जनजातीय आदिवासी परिवार में पैदा हुई महिला आज भारत की राष्ट्रपति हैं.
मप्र विधानसभा सत्र के पहले दिन मुर्मू को राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, शंकराचार्य को दी श्रद्धांजलि
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1064
Related News
Latest News
- नवरात्रि गरबा में सिर्फ हिंदुओं को ही प्रवेश: समिति ने जारी किए कड़े निर्देश
- 3KW रूफटॉप सोलर सिस्टम सस्ता, कीमत में 10,500 रुपये तक की कटौती
- अमेरिका–चीन के बीच TikTok को लेकर समझौता, स्वामित्व अमेरिकी निवेशकों को सौंपने की तैयारी
- गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी पूजा, मेरा प्रण : प्रधानमंत्री मोदी
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया 'विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड-2025 का औपचारिक शुभारंभ
- भारत के स्वाभिमान को जगाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी