02 मार्च 2023। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बजट सत्र के लिए निलंबित किए जाने के विरोध में कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सदन में आज जो कुछ हुआ वह प्रायोजित था। विधानसभा में जो भी कुछ हुआ उसका सवाल सिर्फ जीतू पटवारी से नहीं है। हालात यह हैं कि सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है यह सरकार उसका मुंह बंद करने की कोशिश करती है।
कमलनाथ का बीजेपी पर हमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि "शिवराज सरकार द्वारा लगातार कर्ज लिया जा रहा है, लेकिन इस कर्ज की राशि को सिर्फ सिंचाई और सड़क के ठेके लिए हैं. बीजेपी वहीं पैसे खर्च करती है, जहां पैसे बनाए जा सकें। सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार की व्यवस्था कर रखी है"। उन्होंने कहा कि "संसदीय परंपरा को चलाने की जिम्मेदारी अध्यक्ष की है, उन्होंने इसके लिए जो शपथ ली है, लेकिन वे उसके खिलाफ चल रहे हैं। इसलिए कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। बीजेपी चाहती है कि सभी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना बंद कर दें, लेकिन कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ प्रदेश भर में आवाज उठाएगी"।
पटवारी के निलंबन से बौखलाई कांग्रेस, विस अध्यक्ष के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 847
Related News
Latest News
- किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के उपचार का पूरा व्यय शासन द्वारा किया जायेगा वहन- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- Apple के Siri पर अवैध डेटा संग्रह का आरोप, अभियोजकों ने शुरू की जांच
- ब्रिटेन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर पुलिस फोर्स में ‘सेफ्टी अफसर’, भारत में हालात चिंताजनक
- सोशल मीडिया पर ‘प्यार’ के जाल में फंसी नाबालिग लड़कियाँ: भागकर शादी और गर्भधारण के बढ़ते मामले, गौरवी केंद्र में पहुँचे 300 केस
- अब जनसुनवाई के आवेदन भी दर्ज होंगे सीएम हेल्पलाइन में, मुख्यमंत्री करेंगे हर माह समीक्षा
- एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) की बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला
Latest Posts
