
19 अप्रैल 2025। रूस के डिजिटल विकास मंत्री मकसुत शादेव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भविष्य में कम से कम 50% सिविल सेवकों की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ले सकता है।
? "मेरा मानना है कि AI लोक सेवाओं के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है," – शादेव ने डेटा फ्यूजन फोरम में कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डॉक्टरों और शिक्षकों जैसे प्रोफेशन अभी अप्रभावित रहेंगे।
? रूस का लक्ष्य है AI में वैश्विक नेतृत्व, और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही इसके हर क्षेत्र में कार्यान्वयन की वकालत कर चुके हैं।
? वर्तमान में रूस में 30 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी कार्यरत हैं। सरकारी नीति में बदलाव से 10% स्टाफ में कटौती की संभावना भी जताई जा रही है।
? मंत्रालय अब नागरिक डेटा प्रबंधन, डिजिटल सरकारी सेवाओं की पहुँच और गोपनीयता सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर काम कर रहा है।