
10 मई 2025। पाकिस्तान द्वारा की गई बार-बार की उकसावे और सैन्य हरकतों के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने शनिवार को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत सटीक और सीमित जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। रक्षा मंत्रालय की एक प्रेस ब्रीफिंग में इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी गई।
भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर भड़काऊ गतिविधियों को अंजाम दिया, जिनमें ड्रोन्स, लंबी दूरी की मिसाइलें, लूटरिंग म्यूनिशन और फाइटर जेट्स का इस्तेमाल शामिल था। इन हमलों का उद्देश्य भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाना था।
🔹 पाकिस्तान ने किए 26 से अधिक स्थानों पर हमले
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर वामिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कई वायुसेना ठिकानों पर हमला किया। इनमें उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भटिंडा प्रमुख रहे।
इसके अलावा राजौरी, पुंछ, कुपवाड़ा, बारामूला में भारी गोला-बारी और ड्रोन हमले किए गए। श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर एयरबेस पर मेडिकल सेंटर और स्कूलों को भी निशाना बनाया गया।
🔹 भारतीय सेना की सटीक जवाबी कार्रवाई
भारत ने रफीकी, मुरिद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुन्निया जैसे पाकिस्तानी सैन्य अड्डों पर सटीक हवाई हमले किए। पासूर और सियालकोट के रडार और एविएशन केंद्र भी भारतीय हमलों का हिस्सा रहे।
भारतीय सेना ने यह सुनिश्चित किया कि केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जाए और न्यूनतम नागरिक नुकसान हो।
🔹 पाकिस्तान की झूठी प्रचार मुहिम का पर्दाफाश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पाकिस्तान ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भारत के S-400 सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल बेस, नागोटा डिपो और अन्य सैन्य ठिकानों को नष्ट करने का झूठा दावा किया है।
भारतीय सेना ने इन दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए समय-चिह्नित तस्वीरें पेश कीं, जिसमें साफ दिख रहा था कि एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित हैं।
🔹 राजौरी में अधिकारी की मौत, पंजाब में नागरिक घायल
पाकिस्तान की एक और कायराना हरकत में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राजकुमार टप्पा की मौत हो गई। साथ ही फिरोजपुर और जालंधर में नागरिक घायल हुए हैं।
🔹 अफगानिस्तान और अमृतसर पर मिसाइल हमलों के दावे 'बेबुनियाद'
भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के इस दावे को भी मजाकिया और झूठा बताया कि भारत ने अमृतसर साहिब या अफगानिस्तान में मिसाइल दागे। यह सिर्फ भारत की छवि खराब करने की नाकाम कोशिश है।
🔹 भारत की अपील: शांति तभी संभव जब पाकिस्तान संयम बरते
भारतीय सेना ने दोहराया कि वह गैर-उत्तेजनात्मक नीति के प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन हर आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
अधिकारियों ने प्रेस ब्रीफिंग के अंत में स्पष्ट किया कि स्थिति गंभीर और गतिशील है, और मीडिया को समय-समय पर आगे की जानकारी दी जाएगी।
रिपोर्ट: डेस्क | स्रोत: रक्षा मंत्रालय प्रेस ब्रीफिंग
#IndianAirForce missiles hit 7 targets - 5 Air bases and 2 radar bases using precision weapons launched from fighter jets early this morning : MEA-MOD conference. pic.twitter.com/f1xCaGLgfH
— IDU (@defencealerts) May 10, 2025