 
 तेहरान द्वारा मिसाइल हमले में नागरिक क्षेत्रों को बनाया गया निशाना, इजरायल की सख्त प्रतिक्रिया
14 जून | इजरायली रक्षा मंत्री इज़राइल कैट्ज़ ने शुक्रवार देर रात तेहरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले को लेकर ईरान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ईरान ने इजरायल के नागरिक आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाकर 'लाल रेखाएं पार' कर दी हैं और अब उसे इसके लिए 'बहुत भारी कीमत चुकानी होगी'।
यह बयान उस समय आया जब ईरान ने अपने सैन्य और परमाणु ठिकानों पर इजरायली वायु हमलों के जवाब में इजरायल की ओर सैकड़ों मिसाइलें दागीं। ईरानी मीडिया के मुताबिक, यह हमला कई तरंगों में किया गया। हालांकि, इजरायली रक्षा बलों का कहना है कि दो मुख्य बैराज में 100 से कम बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं।
इजरायली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मिसाइल हमले में कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। राजधानी तेल अवीव हमले का मुख्य निशाना बना, जहां कम से कम सात जगहों पर मिसाइलों के प्रभाव की पुष्टि की गई है।
‘अयातुल्ला शासन को कुचलेंगे’ – कैट्ज़
इजरायली समाचार पोर्टल Ynet News से बातचीत में रक्षा मंत्री कैट्ज़ ने कहा, “ईरान ने नागरिक क्षेत्रों पर मिसाइलें दागकर खतरनाक सीमा पार कर दी है। हम अपने नागरिकों की रक्षा करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अयातुल्ला शासन को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़े।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इजरायल की अगली कार्रवाई क्या होगी।
ईरानी जनरल और वैज्ञानिकों की मौत का दावा
ईरानी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि इजरायली हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी और ईरानी सशस्त्र बलों के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी मारे गए हैं। इसके अलावा कई उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत की भी खबरें सामने आई हैं।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इन हमलों को ‘स्पष्ट युद्ध घोषणा’ बताते हुए चेतावनी दी है कि “तेहरान इस अपराध को अनदेखा नहीं करेगा, और इसका निर्णायक जवाब देगा।”

 
 

 
 
 
 
 












