
22 अक्टूबर 2025। अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा के निमंत्रण पर व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी मेजबानी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। ओवल ऑफिस में दीया जलाकर ट्रंप ने इसे “अंधकार पर प्रकाश की विजय” का प्रतीक बताया और भारत समेत दुनिया भर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
ट्रंप ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, “मोदी एक महान व्यक्ति हैं, और मैं भारत के लोगों से बहुत प्यार करता हूँ।” उन्होंने यह भी दावा किया कि हाल ही में उनकी मोदी से बातचीत हुई है और दोनों देश “बेहतरीन व्यापारिक समझौतों” पर काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा, “हमने व्यापार पर चर्चा की और मुझे आश्वासन मिला है कि भारत अब रूस से अधिक तेल नहीं खरीदेगा। हमारे संबंध बेहद अच्छे हैं।”
#WATCH | Washington DC | US President Donald Trump lights lamps at the White House on the occassion of Diwali
— ANI (@ANI) October 21, 2025
(Source: The White House) pic.twitter.com/fFBTU5KyMl
कार्यक्रम में अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा, भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, एफबीआई निदेशक काश पटेल और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड शामिल हुए। भारतीय समुदाय के कई प्रमुख कारोबारी और प्रवासी नेता भी मौजूद रहे।
राजदूत क्वात्रा ने व्हाइट हाउस को दिवाली के लिए खोलने पर ट्रंप का आभार जताते हुए कहा, “यह मानवता के पाँचवें हिस्से द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार है, और आप विविधता की शक्ति का प्रतीक हैं।” उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते संबंधों की सराहना की और राष्ट्रपति को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा कि व्हाइट हाउस में दिवाली मनाना भारतीय अमेरिकियों के लिए “गर्व का क्षण” है। उन्होंने कहा, “दुनिया भर के भारतीय अमेरिकी इस बात से प्रसन्न हैं कि अमेरिका में एक ऐसा नेता है जो विविधता को खुले दिल से स्वीकार करता है।”
ट्रंप ने दीया जलाने के बाद कहा कि दिवाली हमें याद दिलाती है कि “ज्ञान अज्ञान पर, और अच्छाई बुराई पर हमेशा विजयी होती है।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे मेहनत, करुणा और कृतज्ञता के मार्ग पर चलते रहें।
इस तरह, व्हाइट हाउस में रोशनी और रंगों से सजी दिवाली के बीच भारत-अमेरिका की दोस्ती का संदेश भी पूरी दुनिया तक पहुंच गया।