28 अक्टूबर 2025। भारत और रूस ने विमान निर्माण के क्षेत्र में एक नई शुरुआत की है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और रूस की PJSC यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (UAC) ने मंगलवार को मॉस्को में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत भारत में नागरिक कम्यूटर विमान सुपरजेट SJ-100 का निर्माण किया जाएगा।
यह समझौता भारत के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार है जब देश अपने दम पर यात्री विमानों के बड़े पैमाने पर उत्पादन की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा
HAL के अनुसार, SJ-100 विमान भारत सरकार की उड़ान (UDAN) योजना के तहत क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करेगा। कंपनी ने बताया कि भारत को अगले दशक में 200 से अधिक क्षेत्रीय जेट विमानों की आवश्यकता होगी, जबकि हिंद महासागर क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए करीब 350 अतिरिक्त विमानों की मांग अनुमानित है।
‘मेक इन इंडिया’ को बल
HAL ने कहा कि SJ-100 के भारतीय निर्माण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया पहल को गति मिलेगी और देश की घरेलू उत्पादन क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। कंपनी ने इसे 1961 में शुरू हुए एवरो HS-748 उत्पादन कार्यक्रम के बाद का सबसे बड़ा नागरिक विमानन प्रोजेक्ट बताया।
रूस के साथ भरोसे की साझेदारी
दोनों कंपनियों ने कहा कि यह साझेदारी “पारस्परिक विश्वास और दशकों पुरानी तकनीकी सहयोग” पर आधारित है। HAL लंबे समय से रूस के साथ लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, इंजन और एवियोनिक्स के क्षेत्र में काम कर रही है।
साझेदारी पर हस्ताक्षर
इस समझौते पर HAL की ओर से प्रभात रंजन और UAC की ओर से ओलेग बोगोमोलोव ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर HAL के चेयरमैन डी.के. सुनील और UAC के महानिदेशक वादिम बदेखा भी मौजूद थे।
भारत-रूस व्यापार में नई उड़ान
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2024 में रिकॉर्ड 66 अरब डॉलर तक पहुँच चुका है। अब लक्ष्य 2030 तक इसे 100 अरब डॉलर तक ले जाने का है, जिसमें विमानन, रेलवे और तकनीकी सहयोग प्रमुख क्षेत्र होंगे।
पृष्ठभूमि: रूसी निर्मित सुपरजेट SJ-100 एक दो-इंजन वाला, संकीर्ण बॉडी क्षेत्रीय विमान है, जो पहले से ही 16 एयरलाइनों में वाणिज्यिक सेवा में है और इसकी 200 से अधिक इकाइयाँ विश्वभर में संचालित हैं। नई व्यवस्था के तहत HAL को भारतीय बाजार के लिए इसका उत्पादन करने का विशेष अधिकार मिलेगा।














