×

Google Photos में आया नया Veo 3 फीचर: स्टिल फोटो से बनाइए 4 सेकंड की वीडियो

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: नई दिल्ली                                                👤By: prativad                                                                Views: 346

7 सितंबर 2025। गूगल ने अपने यूज़र्स के लिए Google Photos ऐप में एक नया AI फीचर जोड़ा है। अब आप सिर्फ एक स्टिल इमेज से 4 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं। यह सुविधा गूगल के एडवांस्ड AI टूल Veo 3 से मिलेगी, जिसे कुछ हफ्ते पहले Google Studio में लॉन्च किया गया था।

Veo 3 की मदद से पहले सिर्फ टेक्स्ट या इमेज से वीडियो जनरेट करने की सुविधा थी, लेकिन अब यह सीधा Google Photos ऐप में उपलब्ध है। यानी अब आपको अलग से कोई ऐप या टूल इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं होगी।

Veo 3 फीचर कहां मिलेगा?
यह नया फीचर Google Photos ऐप के Create टैब में मिलेगा। इस टैब को जुलाई 2025 में लॉन्च किया गया था और इसमें पहले से ही AI एडिटिंग, सिनेमैटिक टच-अप और रिमिक्स जैसे क्रिएटिव टूल्स मौजूद हैं।
फिलहाल यह फीचर सिर्फ अमेरिका में रोलआउट हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही भारत समेत दूसरे देशों में भी उपलब्ध होगा।

Free यूज़र्स को इस फीचर की लिमिटेड एक्सेस मिलेगी।
Google AI Pro और Ultra सब्सक्राइबर्स को एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे।
फोटो को वीडियो में बदलने का तरीका
Google Photos ऐप खोलें।
नीचे दिए गए Create टैब पर टैप करें।
उस फोटो को चुनें जिसे वीडियो में बदलना है।
Create टैब से Photos to Video ऑप्शन चुनें।

यहां दो विकल्प मिलेंगे:
Subtle movements: हल्के-फुल्के इफेक्ट जैसे बाल उड़ना या कैमरा पैन।
I’m feeling lucky: ज्यादा ड्रामेटिक इफेक्ट जैसे फोटो में डांसिंग या मूवमेंट।
इनमें से जो भी चुनेंगे, AI आपकी फोटो को 4 सेकंड का वीडियो बना देगा।

Create टैब के अन्य टूल्स
Remix: फोटो को Anime, Cartoon या Sketch स्टाइल में बदलता है।
Collage: कई तस्वीरों को एक टेम्पलेट में सजाने का विकल्प।
Highlight Video: जैसे ही आप “Birthday” या “Japan” सर्च करेंगे, ऐप आपकी बेस्ट फोटो और क्लिप्स से एक म्यूज़िक वीडियो तैयार कर देगा।
Cinematic Photos: फोटो में 3D इफेक्ट डालकर उसे मूवी जैसा बना देता है।
Photo to Video: फोटो को 6 सेकंड का एनिमेटेड वीडियो क्लिप में बदल देता है।

Related News

Global News