
16 अक्टूबर 2025। मेटा ने इंस्टाग्राम पर किशोर उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी अब टीन अकाउंट्स की डिफॉल्ट सेटिंग्स में ऐसे बदलाव कर रही है जिससे 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को सीमित और उम्र-उपयुक्त कंटेंट ही दिखाई देगा।
PG-13 नियम के तहत कंटेंट फिल्टर
मेटा (फेसबुक, व्हाट्सएप, थ्रेड्स और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी) का कहना है कि अब इंस्टाग्राम पीजी-13 मूवी रेटिंग के मानक पर काम करेगा। यानी किशोरों को वही कंटेंट दिखेगा, जो 13+ दर्शकों के लिए उपयुक्त माना जाता है। सभी टीन अकाउंट्स को ऑटोमैटिक रूप से “13+” सेटिंग में डाल दिया जाएगा, जिससे वे बिना अभिभावक की अनुमति के इससे बाहर नहीं निकल सकेंगे।
जोखिम भरी और हानिकारक सामग्री पर रोक
मेटा ने अपनी age-appropriate guidelines को और सख्त किया है। इसमें कठोर भाषा वाले पोस्ट, खतरनाक स्टंट, या हानिकारक व्यवहार को बढ़ावा देने वाली सामग्री अब किशोरों को नहीं दिखाई जाएगी। साथ ही, ऐसे अकाउंट्स जो बार-बार अनुचित कंटेंट डालते हैं या जिनके बायो से यह संकेत मिलता है कि वे नाबालिगों के लिए उचित नहीं हैं — उन्हें टीन यूजर्स न तो फॉलो कर पाएंगे और न उनकी पोस्ट देख पाएंगे।
अगर कोई किशोर पहले से ऐसे अकाउंट्स को फॉलो कर रहा है, तो उनकी पोस्ट और मैसेज अब ऑटोमैटिक रूप से ब्लॉक हो जाएंगे। यहां तक कि अगर किसी डीएम में अनुचित लिंक भेजा जाता है, तो किशोर उसे खोल भी नहीं पाएंगे।
नए “Limited Content” मोड की शुरुआत
मेटा “Limited Content” नाम का एक नया और सख्त फ़िल्टर मोड लॉन्च कर रहा है। इससे किशोरों की फ़ीड में वयस्क या अनुपयुक्त सामग्री लगभग पूरी तरह छिप जाएगी। यह उनकी पोस्ट पर आने वाली टिप्पणियों और एंगेजमेंट को भी सीमित कर देगा।
सर्च और एआई निगरानी
कंपनी पहले से ही आत्महत्या, ईटिंग डिसऑर्डर, शराब और हिंसा से जुड़े सर्च टर्म्स पर रोक लगा चुकी है। अब इन पर और सख्त निगरानी रखी जाएगी। मेटा इसके लिए age prediction technology का इस्तेमाल करेगी ताकि किशोर इन प्रतिबंधों को बायपास न कर सकें।
फिलहाल 4 देशों में लागू, आगे ग्लोबल विस्तार
ये बदलाव सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और अमेरिका में लागू किए जा रहे हैं। मेटा का कहना है कि साल के अंत तक इन देशों के सभी टीन अकाउंट्स में यह सेटिंग सक्रिय हो जाएगी, और इसके बाद इसे वैश्विक स्तर पर लागू किया जाएगा।
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में कहा —
“हम जानते हैं कि कोई भी सिस्टम पूरी तरह परफेक्ट नहीं होता, लेकिन हम लगातार सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि इंस्टाग्राम पर किशोरों को डिफॉल्ट रूप से सुरक्षित, उम्र-उपयुक्त और सकारात्मक अनुभव मिले।”