भोपाल 20 दिसंबर 2022। मध्यप्रदेश विधानभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने मंगलवार को विधानसभा परिसर के मानसरोवर सभागार में शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर स्कूल शिक्षा की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंनें शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के शिक्षक प्रोत्साहन विशेषांक का विमोचन भी किया।
शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा संचालित मेरा विद्यालय मेरी पहचान कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय को आनंद घर बनाओ अभियान के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 2000 शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय को बच्चों के लिए आनंद घर के रूप में रूपांतरित किया है। प्रदेश के नौनिहाल बच्चों को उनके अनुरूप शिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षकों का मनोवल बढ़ाने के लिए माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा उन्हें शिक्षाविद गिजु भाई सम्मान 2022 से विभूषित किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने सभी सम्मानित शिक्षको को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षकों से अपना योगदान प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर श्री गौतम ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य जीवन निर्वाह नहीं, जीवन निर्माण होना चाहिए्।
हमारी नई शिक्षा नीति छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर की कई है। अब तक जो हमारी शिक्षा में हमारे वास्तविक इतिहास, भारतीय दर्शन और चिंतन परंपरा की उपेक्षा की जा रही थी, नई शिक्षा नीति से उसके द्वार पुनः खुले हैं।
कार्यक्रम में विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पी.सी़ शर्मा, पूर्व आयुक्त डाॅ. अशोक भार्गव, दक्षिणामूर्ति बाल विद्या मंदिर, भावनगर गुजरात के प्राचार्य श्री विपुल व्यास, शिक्षक संदर्भ समूह के समन्वयक डाॅ. दामोदर जैन सहित शिक्षाविद एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

शिक्षक सम्मान समारोह एवं शिक्षक प्रोत्साहन विशेषांक के विमोचन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1201
Related News
Latest News
- सुपर ऐप ‘रेलवन' ने रेलवे यात्री सुविधाओं को बनाया और अधिक सरल
- OpenAI ने लॉन्च किया नया AI एजेंट “Aardvark”, सॉफ्टवेयर सुरक्षा को मजबूत बनाने पर फोकस
- टॉमहॉक मिसाइलें यूक्रेन में शांति नहीं लाएँगी: रूस
- भारत तेजी से अपना स्वर्ण भंडार देश में वापस ला रहा है
- भव्य ड्रोन शो में दिखा ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ कॉन्सेप्ट
- जन-जन के सहयोग से विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट नव मध्यप्रदेश निर्माण की आधारशिला : मुख्यमंत्री डॉ. यादव














